पेज

पुरवाई

Friday, February 5, 2021

चितचोर

 




मैंने

सांझ का आंचल

सूरज को

ओढ़ाकर

उसकी

हथेली पर

चितचोर लिख दिया...।

सांझ 

बावरी सी

शरमाई सी

सूरज से लिपट गई।

उसकी हथेली पर

बुनने लगी 

एक और सदी।

2 comments: