पेज

पुरवाई

Sunday, August 15, 2021

एक कारवां

 सुबह

दूर कुछ

थके पैरों

का एक कारवां

ठहरा है।

देख रहा हूँ

पैरों पर सूजन से

टूट गईं हैं

बच्चों की चप्पलें।

चलती हुईं

कुछ माएं

ढांक रही हैं

बच्चों के तपते

शरीर

अपने आंचल से।

पर पिता

अपनी

बिवाइयों में

रेत भर रहा है

समय की।

भूख से मचलते

बच्चे

के मुंह में

उड़ेली जा रही हैं

गर्म बूंदें

जो प्लास्टिक

की बोतल

दबा रखी है

बूढ़ी अम्मा ने

परिवार का पानी

बचाने की खातिर।

दोपहर

धूप सिर पर है

छांव फटे लत्ते सी

बिखरी है

भीड़ उसी में

समा गई है।

खमोश चेहरे

कई सुबह से

चल रहे हैं

अभी और चलना है

एक सदी

या

उससे कुछ अधिक।

सुबह

के सपने दोपहर में

देख रहे हैं।

माताएं

सुला रहीं हैं बच्चों को

कैसे कहूँ

दोपहर के बाद

सांझ और फिर

स्याह रात भी आती है..।


----------------

आर्ट..श्री बैजनाथ सराफ ’वशिष्ठ’ जी





17 comments:

  1. आभार आपका यशोदा जी...। मेरी रचना को शामिल करने के लिए साधुवाद।

    ReplyDelete
  2. Replies
    1. बहुत आभार आदरणीय शास्त्री जी...।

      Delete
  3. गरीबी का सजीव चित्रण । मार्मिक रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत आभार आपका संगीता जी।

      Delete
  4. मार्मिक रचना हृदय झकझोर गई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत आभार आपका अनुपमा जी।

      Delete
  5. न जाने यह सब दुख दर्द कब दूर होंगे।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सच कह रही हैं आप....आभार आपका वंदना जी।

      Delete
  6. Replies
    1. आभार आपका आदरणीय शर्मा जी।

      Delete
  7. सच,गरीबी कोटि आपदा है,मार्मिक और दर्द भरी दास्तां ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत आभार आपका जिज्ञासा जी।

      Delete
  8. "छांव फटे लत्ते सी
    बिखरी है" - जैसी अनूठी बिम्बों से सजे लाचारगी और बेचारगी की पीड़ा का साहित्यिक शब्द-चित्रण .. शायद ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत आभार आपका सुबोध जी।

      Delete
  9. बेहद मार्मिक रचना

    ReplyDelete
  10. जी बहुत आभार आपका सुजाता जी।

    ReplyDelete