पेज

पुरवाई

Monday, May 10, 2021

सांझ का रात होना


 

उम्र की सुबह

में

सांझ

अक्सर

बेज़ार होती है।

धूप, बवंडर और जीवन

दोपहर

का अर्थ

समझाते हैं।

दोपहर

के सिराहने

कहीं

सांझ बंधी होती है

जैसे

तेज प्रवाह

वाली

नदी के किनारे

बंधी होती हैं

बेबस

और

कर्मठ नौकाएं।

सांझ

किनारे पर

बैठी किसी

स्त्री के समान होती है

जो

पूरे दिन को

जी जाती है

एक उम्र की तरह

इस भरोसे की

सांझ है ना

सुस्ताने के लिए

अपने लिए।

दोपहर

से सांझ का सफर

लौटने की

अनुभूति है।

सांझ समझी जा सकती है

सांझ के समय

उम्र के उस

तटबंध पर बंधी नाव

की

खुलने को आतुर

गांठ की जद्दोजहद में।

उस स्त्री में

उसके उम्र जैसे

दिन में

उस शांत होते

पक्षियों के कलरव में

जो

सुबह अगले दिन को दोबारा

पढ़ने के लिए

घोंसले में दुबक जाते हैं

सांझ और रात के

मिलन से पूर्व।

सांझ का रात होना

ही

सुबह की प्रसव पीड़ा है।

4 comments:

  1. सराहना से परे गहन चिंतन भरी भावाभिव्यक्ति । अति सुन्दर सृजन ।

    ReplyDelete
  2. जी बहुत आभार आपका मीना जी।

    ReplyDelete
  3. सांझ और रात के

    मिलन से पूर्व।
    //सांझ का रात होना ही//
    सुबह की प्रसव पीड़ा है।///
    बहुत भावपूर्ण दर्शन है संदीप जी ने कहा 👌👌👌👌🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत आभार आपका रेणु जी गहरी प्रतिक्रिया के लिए।

      Delete