हिंदी पर
लिखता हूं तो
अपने आप को अपराधी पाता हूं।
बच्चे जिन्हें
जीने के लिए
अंग्रेजी का मुखौटा चाहिए था
मैंने दे दिया।
उन्होंने हिंदी
समझी नहीं, जानी नहीं
और मांगी भी नहीं।
मैं
सोचता रहा
स्कूल से लौटने पर एक उम्र बाद
समझा दूंगा उन्हें हिंदी
और
समझा दूंगा
हिंदी के शब्दों का मर्म।
देख रहा हूं
उम्र बीत रही है
और
मैं इंतजार कर रहा हूं
बच्चों के लौटने का
देख रहा हूं
बच्चे अंग्रेजी में लय पा चुके हैं
और
हिंदी में झिझक।
देखता हूं वह मुखौटा ही अब
चेहरा है।
मैं
अपने देश में
हिंदी भावावेश के बीच
अंग्रेजी को पनपता देखता रहा
हिंदी
की पीठ
और खुरदुरी सी हो गई
क्योंकि
मजबूरी में ही सही
अगली पीढ़ी को हमने ही
अंग्रेजियत की ओर धकेला है।
मैं देखता रहा
अंदर ही अंदर
भिंचता रहा
कराहता रहा
अब भी जब बच्चे
अंग्रेजी में बोलते हैं
और हिंदी पर हो जाते है खामोश
तब एक आत्मग्लानि अवश्य होती है
कि
हमारी ऊंगली थामे
चल रही
हिंदी को
हमने ही कहीं
झटककर अपने आप से दूर कर दिया।
अब यह आत्मालाप मेरे अलावा
कोई सुनना नहीं चाहेगा
संभव है
हममें से हरेक
इस अलाप को रोज जी रहा हो।
मेरी कराह
बच्चे महसूस कर रहे हैं
लेकिन
यकीन मानिये मैं
ये
नहीं चाहता था
वे अंग्रेजी न सीखें
लेकिन मैं
यह कतई नहीं चाहता था
कि हिंदी को बिसरा दें।
जानता हूं
एक बाजार है जो उन्हें खींच रहा है
मुझसे
और
हमारी हिंदी से
दूर
अपनी ओर।
सोचता हूं
आज
हिंदी
हर घर में
किसी असहाय
वृद्धा सी
इंतजार में है
कोई तो
उसे उंगली
पकड़ धूप तक सैर करवा दे।
हिंदी सूख रही है
कहीं
हमारी नस्लों में
हिंदी में कहीं सीलन है
क्योंकि
वह अकेली
एकांकी है अपने देश में।
मैं देख रहा हूं
हमने अंग्रेजी को
मजबूरी
और फिर
सबसे जरुरी बना दिया है
काश
श्वास ले पाती हिंदी
हमारी अगली
पीढ़ियों तक।
उम्मीद है
हम सच देखेंगे
और सच ही कहेंगे
क्योंकि
हिंदी
को सहानुभूति की नहीं
मन से
स्वीकाने की जरूरत है।
हम सभी अंग्रेजी की बीमारी से पीड़ित है, सत्य का आईना दिखाती यथार्थपूर्ण रचना ।
ReplyDeleteआभार आपका जिज्ञासा जी।
Deleteसत्य को कहती सुंदर और विचारणीय रचना ।
ReplyDeleteआभार आपका संगीता जी।
Deleteआपकी लिखी रचना सोमवार. 20 सितंबर 2021 को
ReplyDeleteपांच लिंकों का आनंद पर... साझा की गई है
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
संगीता स्वरूप
जी बहुत आभार आपका संगीता जी। मेरी रचना को शामिल करने के लिए साधुवाद।
Deleteहर मध्यमवर्गीय भारतीयों का आत्मावलोकन को शब्द दे दिए आपने। इस ईमानदार स्वीकारोक्ति के साथ आवश्यकता है हिंदी की समृद्ध संस्कृति की व्यवहारिक शिक्षा देने भी हमारी नन्हीं पीढ़ियों को।
ReplyDeleteभावपूर्ण सृजन।
सादर।
जी बहुत आभार आपका श्वेता जी। मुझे लगता है कि हम हिंदी के प्रति जब तक ईमानदार नहीं होंगे तब तक सुधार का कोई अध्याय आरंभ नहीं होगा। आभार आपका।
Deleteवाह
ReplyDeleteआभार आपका आदरणीय सुशील जी।
Deleteकुछ सत्य ऐसा होता है कि गले में ही फँसा रहता है जिससे केवल दुःख होता है । यही हाल है हमारा ।
ReplyDeleteआभार आपका आदरणीय अमृता जी।
Deleteवाह…सत्य को उजागर करती कविता !
ReplyDeleteसही कहा आपने लगा नहीं था कि अंग्रेजी पढते हुए बच्चे हिन्दी भाषी परिवार के साथ रहकर भी हिन्दी से यूँ दूर हो जायेंगे.... हिन्दी में कुछ दिखा तो कहेंगे आप ही पढ़ो हिन्दी में है...अंग्रेजी मजबूरी की जगह जरूरी हो गयी हम हिन्दी भाषी माँ-बाप के लिए भी..आखिर बच्चों से बतियाना है तो हम ही अंग्रेजी सीखे उन्हें हिन्दी सीखने की ना फुरसत है न जरूरत।
ReplyDeleteआज का कटु सत्य बयां करती लाजवाब रचना।
हिंदी को सहानुभूति की नहीं मन से स्वीकाने की जरूरत है। अंतिम सत्य यही है शर्मा जी।
ReplyDelete