पेज

पुरवाई

Tuesday, October 29, 2024

साइकिल से साइकिल तक

 

ये कैसा चक्र है

हम साइकिल से 

विकास के शीर्ष पर पहुंचे

आकाश नापा

समुद्र के तल को छू लिया

चंद्रमा की सतह पर पैर रखे

और 

लौटकर 

दोबारा साइकिल पर ही आ गए

अब यह कहते हैं

स्वस्थ्य रहना है तो

साइकिल बेहतर है

सोचता हूं 

विकास के उस फेरे का क्या 

जो हमें 

साइकिल से लौटाकर 

साइकिल पर ही ले आया। 

अब हम बेडोल शरीर से 

चढ़ा रहे हैं

पुरानी साइकिल की चेन

पसीना पौंछते हुए 

मुस्कुरा रहे हैं।



(फोटोग्राफ गूगल से साभार )



4 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द शुक्रवार 01 नवंबर 2024 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    ReplyDelete