पेज

पुरवाई

Saturday, September 24, 2022

चेहरों के आईने में


 वक्त 
हमारे
चेहरे बदलता है
वक्त
पढ़ा जा सकता है
हमारे चेहरे पर।
वक्त देखा जा सकता है
शब्दों में
उनके अर्थ और भाव में।
वक्त 
महसूस होता है
हर पल के मौसमी दंश में। 
वक्त महसूस होता है
अंदर से बढ़ते हौंसले में
कुछ अलग से सबक पढ़ने में
हर बार 
थककर खड़ा होने में।
चेहरों के आईने में
व्यवहार के खारेपन में
चुटकी भर मिठास में
और 
अपने किसी खास की 
हौंसला अफजाई में। 
वक्त 
नज़र आता है उम्र पर
और 
जीवन में।
वक्त के चेहरे नहीं होते
हमारे होते हैं।

9 comments:

  1. वक्त को परिभाषित करती बहुत सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका...

      Delete
  2. बहुत बहुत आभार आपका कामिनी जी।

    ReplyDelete
  3. Replies
    1. आभार आपका अनीता जी...।

      Delete
  4. निरंतर, निर्बाध अथक
    निर्विकार, भावहीन,निष्ठुर
    वक़्त चलता रहता है
    सृष्टि के रहस्यों को
    सोखता हुआ
    मन ही मन हँसता हुआ
    माटी की कठपुतलियों की
    जीवन-यात्रा पर...।
    ----
    भावपूर्ण अति सुंदर सृजन सर।
    सादर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत सुंदर...। बहुत बहुत आभार आपका श्वेता जी।

      Delete
  5. अपने किसी खास की
    हौंसला अफजाई में।
    वक्त
    नज़र आता है उम्र पर
    और
    जीवन में।
    वक्त के चेहरे नहीं होते
    हमारे होते हैं।
    बहुत सटीक एवं सार्थक सृजन
    वाह!!!

    ReplyDelete