Followers

Friday, February 5, 2021

चितचोर

 




मैंने

सांझ का आंचल

सूरज को

ओढ़ाकर

उसकी

हथेली पर

चितचोर लिख दिया...।

सांझ 

बावरी सी

शरमाई सी

सूरज से लिपट गई।

उसकी हथेली पर

बुनने लगी 

एक और सदी।

2 comments:

कागज की नाव

कागज की नाव इस बार रखी ही रह गई किताब के पन्नों के भीतर अबकी बारिश की जगह बादल आए और आ गई अंजाने ही आंधी। बच्चे ने नाव सहेजकर रख दी उस पर अग...