कोरोना काल में कविताएं...
2.
जीवन
बुन रहा है
आंसुओं का नया आसमान।
चेहरे
पर
चीखती लापरवाहियां
भुगोल होकर
इतिहास
हो रही हैं।
घूरती आंखों के बीच
सच
निःशब्द सा
खिसिया रहा है।
सूनी
डामर की तपती सड़कें
बेजान
मानवीयता के
अगले सिरे पर सुलगा रही है
क्रोध।
चीख
तेजी से मौन
ओढ़ रही है।
आंखें घूर रही हैं
बेजुबान
सी
सवाल करना चाहती हैं
कौन
है
जिसने बो दी है
इस दुनिया में
ये जहर वाली जिद।
कौन है
जिसकी सनक ने
मानवीयता को कर दिया है
बेजुबान।
कौन है
जिसे
फर्क नहीं पड़ता
आदमी के बेजान
शरीर में तब्दील हो जाने पर।
शरीर
चल रहे हैं
आंखें सुर्ख हैं
शिकायत
और शोर
अब मौन में तब्दील है
सब
तलाश रहे हैं
एक जीवन
एक सच
और
एक खामोशी।
जी नमस्ते,
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना रविवार १८ अप्रैल २०२१ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
नमस्कार श्वेता जी...आभार
Deleteबड़ा भयावह है ये काल .... सटीक चित्रण कर दिया है आपने .
ReplyDeleteआभार संगीता जी...भयावह काल है, हम अपनों को समझाएं और गलतियां न करने के लिए कहें...।
Deleteमानव में मानवता का आभाव, विवकहीनता और लापरवाहियों ने इस काल को आमंत्रण दिया है।अब परमात्मा भी कुछ नहीं क्र सकता। गलती की है सजा तो भुगतनी ही। सटीक चित्रण संदीप जी
ReplyDeleteसच कही रही हैं आप कामिनी जी...भयावह काल है, अब बचाव ही सुरक्षा है। आप और अपनों का ख्याल रखियेगा। आभार
Deleteआप की पोस्ट बहुत अच्छी है आप अपनी रचना यहाँ भी प्राकाशित कर सकते हैं, व महान रचनाकरो की प्रसिद्ध रचना पढ सकते हैं।
ReplyDeleteजी अवश्य अमित जी आभारी हूं आपका।
Deleteसच में..आंसुओं का नया आसमान ही सजा डालें हम सभी। भयावह स्थिति पर सटीक रचना।
ReplyDeleteबधाई।
जी बहुत आभार पम्मी जी...।
Deleteजी रवीन्द्र जी बहुत आभार..।
ReplyDeleteमर्मस्पर्शी रचना
ReplyDeleteजी आभार आपका...
Deleteसटीक चित्रण।
ReplyDeleteबहुत आभार आपका
Deleteबहुत ही सुंदर मन को छूते भाव।
ReplyDeleteसराहनीय सृजन।
सादर
बहुत आभार आपका
Delete