Followers

Friday, November 26, 2021

समय उस बचपन का

 



कदम
कुछ
कदम
लौटना चाहते हैं
अपने पदचिन्हों पर।
उस मंजिल के इर्द गिर्द
जहां किसी ठौर
बचपन
छोड़ आए हैं।
रेत छोड़ आए हैं
जिसमें कोई
घरोंदा
था
जिसमें
रेत की दीवारों के बीच
किसी कील पर
उलझा सा रह गया
समय
उस बचपन का।
छोड़ आए हैं
जिस डगर
बचपन के मित्र
मस्ती
अल्हड़पन
और
समझदारी के पहले की
अधपकी जमीन।
छोड़ आए हैं
किताबें और बस्ता
फटे जुर्राब
जिन्हें
अक्सर
तुरपाई से
सी दिया करते थे।
छोड़ आए हैं
बहुत सा छूट गया है
स्कूल की दीवारें
गुरूजी की घूरती आंखें
और
एक उम्र...।
अब बचपन
चांद पर किसी कोने में बसे
घर सा है
जिसे
देख सकते हैं
अतीत में
छू नहीं सकते वर्तमान में।
पदचिन्हों पर
अब
बिवाइयों वाले पैर रखने से डर लगता है
कहीं
वे पिछले दिन
समा न जाएं रेत होकर
बिवाइयों में...।


18 comments:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार
    (28-11-21) को वृद्धावस्था" ( चर्चा अंक 4262) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है..आप की उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी .
    --
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
  2. आभार आपका कामिनी जी...।

    ReplyDelete
  3. अतीत में
    छू नहीं सकते वर्तमान में।
    पदचिन्हों पर
    अब
    बिवाइयों वाले पैर रखने से डर लगता है
    कहीं
    वे पिछले दिन
    समा न जाएं रेत होकर
    बिवाइयों में...। जीवन संदर्भ को परिभाषित करती सटीक अभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका जिज्ञासा जी।

      Delete
  4. Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका

      Delete
  5. बहुत ख़ूब !
    गुलज़ार का गीत - 'छोड़ आए हम, वो गलियां'
    याद आ गया.

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका

      Delete
  6. भावपूर्ण सृजन

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका

      Delete
  7. उम्दा अभिव्यक्ति आदरणीय ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका

      Delete
  8. पदचिन्हों पर
    अब
    बिवाइयों वाले पैर रखने से डर लगता है
    कहीं
    वे पिछले दिन
    समा न जाएं रेत होकर
    बिवाइयों में
    पिछले दिनों की यादें ही काफी हैं
    बहुत ही भावपूर्ण सृजन
    वाह!!!

    ReplyDelete
  9. जी बहुत बहुत आभार आपका

    ReplyDelete
  10. पदचिन्हों पर
    अब
    बिवाइयों वाले पैर रखने से डर लगता है
    कहीं
    वे पिछले दिन
    समा न जाएं रेत होकर
    बिवाइयों में...गहनता लिए हृदयस्पर्शी सृजन।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका

      Delete
  11. उस जगह इंसान लौटता है कई बार पर मन ही मन ...
    समय का पहिया हमेशा आगे ही रहता है पीछे नहीं लौटता ... सुन्दर रचना ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका

      Delete

कागज की नाव

कागज की नाव इस बार रखी ही रह गई किताब के पन्नों के भीतर अबकी बारिश की जगह बादल आए और आ गई अंजाने ही आंधी। बच्चे ने नाव सहेजकर रख दी उस पर अग...