पत्ते की
सूखी
पसलियों में
देखिये
कितना पानी है।
जमीन
के सूखने
का
दर्द
कुछ कम हो जाया करता है
पत्तों के
ऐसे
कर्मठ जिस्म पाकर।
पत्ते का
हौंसला देखिये
सूखे
जिस्म भी
सहेज
सकते हैं
धरती के लिए
पानी।
पानी
यदि जीवन है
तो
पत्ते
प्रकृति की उस
कक्षा
के
सबसे
गुणी
छात्र हैं।
प्रकृति ने
पत्तों की शिराओं में
सूखने पर
हौंसले का जादू
समाहित किया है
देखिये
पत्ते का ये पानी
एक दिन
धरती बचाएगा...।