Followers

Showing posts with label #पानी. Show all posts
Showing posts with label #पानी. Show all posts

Friday, February 5, 2021

पत्ते का ये पानी


 

पत्ते की

सूखी 

पसलियों में

देखिये

कितना पानी है।

जमीन

के सूखने

का 

दर्द

कुछ कम हो जाया करता है

पत्तों के 

ऐसे 

कर्मठ जिस्म पाकर।

पत्ते का 

हौंसला देखिये

सूखे 

जिस्म भी

सहेज

सकते हैं

धरती के लिए

पानी।

पानी

यदि जीवन है

तो 

पत्ते

प्रकृति की उस

कक्षा

के 

सबसे

गुणी

छात्र हैं।

प्रकृति ने 

पत्तों की शिराओं में

सूखने पर

हौंसले का जादू

समाहित किया है

देखिये

पत्ते का ये पानी

एक दिन

धरती बचाएगा...।

ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...