Followers

Showing posts with label जिंदगी और कैसी है चेतना जंगल. Show all posts
Showing posts with label जिंदगी और कैसी है चेतना जंगल. Show all posts

Thursday, March 25, 2021

इस जंगल में अब कोई पेड़ नहीं है


जिंदगी

और कैसी है

कुछ

ऐसे ही जीते हैं

कुछ ऐसे

हो जाते हैं।

जीवन का 

यदि कोई

चित्र खींचा जाए

तब

वह

कुछ इसी तरह का होगा।

कुछ जो

दमक रहा है

वह

हमारी

चेतना है

लेकिन

उलझनों के बीच

वह

सतत

छोटी हो रही है।

चेतना के बीच

ये जंगल हमीं ने बुना है

हम

ऐसे ही

खुश हैं

हम

इन उलझनों वाले

धागों पर रोज सफर

तय करते हैं

कूदते हैं

टूटते हैं

और 

इन्हीं में बसे हमारे घर में

थककर सो जाते हैं।

सोचता हूँ

बुना हुआ जीवन

और चुने हुए रास्तों में

हम

कितने साथ हैं

कितने अकेले।

इस जंगल में

अब कोई पेड़ नहीं है

केवल हैं

ऐसे ही

उलझे से

जीवन के चित्र।

ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...