Followers

Showing posts with label धूप पकती उम्र स्याह अंधेरे रौशनदान रंगहीन कोलाहल. Show all posts
Showing posts with label धूप पकती उम्र स्याह अंधेरे रौशनदान रंगहीन कोलाहल. Show all posts

Monday, May 24, 2021

धूप दिखाना चाहता हूँ सपनों को


सीले से

सपने

रंग खोते हैं

कुछ पीले

से

फीके रंग के

सपने।

कुछ जो

बचपन में

दबाये थे

मिट्टी के घरों में

महक रहे हैं

अब भी।

सपनों के पैर होते हैं

चेतना भी

तभी

हमारी अचेतन अवस्था में

खटखटाया करते हैं

मन के कपाट।

वो

जागते हैं

पूरी रात।

हां, बस सपनों की

उम्र

तय होती है

हमारी चेतना के

कोलाहल पर।

वे रंगहीन

हो जाते हैं

जब

रख दिए जाते हैं

मन के किसी

बंद से रौशनदान के करीब

जहां नहीं मिलती

सपनों को प्राण वायु।

हां पीले से सपने

जीवित रहते हैं

सदियों तक...।

अबकी सपनों को

स्याह अंधेरे से निकाल

धूप दिखाना चाहता हूँ

पकती उम्र

के पथराये रास्तों पर।

...........


आर्ट- श्री बैजनाथ सराफ, वशिष्ठ जी...। खंडवा, मप्र। आदरणीय बैजनाथ जी देश के उन ख्यात आर्टिस्ट में से हैं जिन्होंने अपनी पूरी उम्र कला को समर्पित की है, उनका पसंदीदा विषय (गहराई) है

ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...