Followers

Showing posts with label लज्जित बिटिया पीढ़ी आकाश शिकायत दर्द मोबाइल पापा. Show all posts
Showing posts with label लज्जित बिटिया पीढ़ी आकाश शिकायत दर्द मोबाइल पापा. Show all posts

Wednesday, April 28, 2021

बिटिया हम लज्जित हैं...।

 


मेरी बेटी पूछ रही है

ये सब 

कब तक 

पापा...?

मैं 

निशब्द सा उसे देखता रहा

और 

वो मुझे।

बस 

अगले ही पल

मेरी आंख से

आंसू

ढल गया

उसने कहा

ना पापा

ये रोने का नहीं

खामोशी तोड़ने का समय है।

वह बोली

बदलना चाहिए सबकुछ

हमारी पीढ़ी

की

गलती क्या है पापा ?

न हवा है

न पानी

न ही पढ़ाई

वह बोली

पता है पापा 

आंखें

दर्द करने लगी हैं

मोबाइल पर 

पढ़कर।

मैं आपसे कहती नहीं

क्योंकि आप

इस हालात से

पहले ही परेशान हो...।

वह बोली 

सब लिखते क्यों नही

शिकायत क्यों नहीं करते

क्या कोई नहीं सुनेगा?

मैं बोला

सुनी जाती

तो 

ये चीखें

क्यों 

नहीं सुनी जा रहीं।

मेरी बच्ची

तुम्हें और तुम्हारी पीढ़ी को

गढ़ना होगा

एक 

नया आकाश

नया

समाज

और

नया नेतृत्व...।

हम तो 

ऐसा कुछ अच्छा दे न सके

तुम्हें...। 

माफ करना बिटिया

हम लज्जित हैं...।


ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...