Followers

Showing posts with label साइकिल समुद्र विकास. Show all posts
Showing posts with label साइकिल समुद्र विकास. Show all posts

Tuesday, October 29, 2024

साइकिल से साइकिल तक

 

ये कैसा चक्र है

हम साइकिल से 

विकास के शीर्ष पर पहुंचे

आकाश नापा

समुद्र के तल को छू लिया

चंद्रमा की सतह पर पैर रखे

और 

लौटकर 

दोबारा साइकिल पर ही आ गए

अब यह कहते हैं

स्वस्थ्य रहना है तो

साइकिल बेहतर है

सोचता हूं 

विकास के उस फेरे का क्या 

जो हमें 

साइकिल से लौटाकर 

साइकिल पर ही ले आया। 

अब हम बेडोल शरीर से 

चढ़ा रहे हैं

पुरानी साइकिल की चेन

पसीना पौंछते हुए 

मुस्कुरा रहे हैं।



(फोटोग्राफ गूगल से साभार )



ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...