महानगर की
बंद गलियों के
बहुत अंदर
कहीं
पलती है
बेबसी
किसी फूटे हुए
पाइप से
रिसते हुए
नाले के मैले पानी के बीच
चरमराई जिंदगी
रोटी को
ही
भूगोल कहने लगी है।
चीखती है
पूरी ताकत से
हुकुमरां के सामने।
आवाज़
कभी भेद नहीं पाती
गरीबी की उन संकरी गलियों
को।
हुकमरां
आते रहे, जाते रहे
गलियां संकरी होकर
अपने में ही धंसती गईं
किसी वृद्धा के
पेट
की अंतड़ियों की भांति
जिसकी भूख
खत्म हो जाती है
बचती है
केवल
धूरती हुई अस्थियां।
मैं
उन बस्तियों पर सच सुनने वालों
और
खीसे निपारने वालों को
आईना दिखाना चाहता हूं
कि
यहां
जिंदगी
एक मैली गटर से आरंभ होती है
और
उसी मैली गटर के
किनारे कहीं
दम तोड़ देती है।
चीखता हूं मैं भी
उस दिन
जब
गटर पर जीने वालों
के बीच
उम्मीद लेकर
कोई
नागैरत पहुंचता है
तब देखता हूं
उन चेहरों को
जो उसे वाकायदा घूर रहे होते हैं
खामोश रहते हुए।
महानगर बसता है
इन बस्तियों की संकरी
गलियों में भी
जहां
भूख
के मायने बदल रहे हैं
जहां भूख
अक्सर
बच्चों की पैदाईश का सबब हो जाया करती है।
सोचता हूं
ऐसी संकरी गलियों की चीख
कभी
बहरा कर पाएगी
बेज़मीर सियासतदारों को।
खैर,
यहां
केवल रात होती है
सुबह
और
सुबह की उम्मीद
यहां
केवल
फरेब है।
यहां
उम्मीदें
अगले ही पल
पिघल जाती हैं
केवल
जिस्म बचते हैं
जो घूरते हैं
घूरते हैं
और केवल घूरते हैं...।
सुन्दर सृजन
ReplyDeleteबहुत आभार आपका मनोज जी।
Deleteयहां
ReplyDeleteजिंदगी
एक मैली गटर से आरंभ होती है
और
उसी मैली गटर के
किनारे कहीं
दम तोड़ देती है।
ओह!!!
बहुत ही हृदयस्पर्शी रचना...
सही कहा ऐसी संकरी गलियों में महानगर बसता है
सच यही है हमारे देश का कटु सत्य...
ऐसा अंधेरा जो कभी छँटने का नाम भी नहीं लेता
पेट की अग्नि को शान्त करने के लिए ये कुकृत्य तक करते हैं...
बहुत ही हृदयविदारक शब्दचित्र उकेरा है आपने।
काश कभी इन तंग गलियारों में भी उजाला हो ।
आपके लेखन देश के किन्ही ऐसे रहनुमाओं तक पहुँचे जो वहाँ वोट और शोषण छोड़ उनके विकास में योगदान दे...।
सुधा जी बहुत ही गहरा दर्द है, बहुत सी जिंदगी ऐसी हैं जो दर्द लेकर पैदा होते हैं और वही दर्द उनका जीवन ले लेता है....। अब तक कुछ हुआ नहीं...जिसे बदलाव कहा जाए...ऐसी बस्तियां और ऐसे दर्द कौन देखना चाहेगा...लेकिन वहां भी जिंदगी श्वास लेती है। आभार आपका
ReplyDeleteमार्मिक कटु सत्य उकेरा है आपने।
ReplyDeleteइन्ही गलियों की नींव पर महानगरों की इमारत टिकी है।
गहन चिंतन से उपजी बेहतरीन रचना सर।
प्रणाम सर।
सादर
बहुत आभारी हूं आपका श्वेता जी। सच कितना कुछ छूट जाता है हमारी नजरों से क्योंकि हम अपनी बुनी हुई दुनिया में ही जीते रहते हैं...। बहुत आभार आपका।
Deleteबेहतरीन अभिव्यक्ति...
ReplyDeleteजी बहुत आभार आपका डॉ. शरद मैम।
Deleteलाजवाब रचना संदीप जी,बहुत सारगर्भित और मार्मिक संदर्भ उठाया है, आपने। नमन इस भावपूर्ण अभिव्यक्ति को।
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार आपका जिज्ञासा जी...सच में उस बस्ती कौन जाना चाहता है जहां आपको केवल दर्द ही दिखाई और सुनाई दे...लेकिन वह बस्ती सच है, हमारी इस धरती पर।
Deleteकड़वी सच्चाई व्यक्त करती बहुत सुंदर रचना।
ReplyDeleteजी बहुत आभारी हूं आपका ज्योति जी।
Deleteकड़वी सच्चाई,महानगरों की आलिशान बंगलों से परे जब ऐसी दुर्दशा वाली जिंदगियाँ देखने को मिलती है तो रूह काँप जाती है।
ReplyDeleteबेहद मार्मिक सृजन संदीप जी।,सादर नमन आपको
आभार आपका कामिनी जी...सच बेहद सख्त होता है, बहुत सख्त। सभी उसे पसंद नहीं करते लेकिन उसका उपयोग ये राजनीति हमेशा करती आई है, उन्हें छलती आई है।
Deleteमर्मस्पर्शी रचना आदरणीय।
ReplyDeleteजी बहुत आभार आपका अनुराधा जी।
Deleteबहुत आभारी हूं आपका यशोदा जी। मेरी रचना को सम्मान देने के लिए बहुत बहुत आभार।
ReplyDeleteमहानगर की ये बस्तियां और वहां रहने वालों की ज़िंदगी पर कटु सत्य लिखा है । विचारणीय रचना ।
ReplyDeleteजी बहुत आभारी हूं आपका संगीता जी।
Deleteबहुत कटु सत्य कहती हुई सुन्दर रचना।
ReplyDeleteबहुत आभार आपका...
Delete