Followers

Thursday, June 24, 2021

यहां प्रेम पर


 









मैं पूछ बैठा

बस्ती में

क्या प्रेम 

बसता है

शरीर में

मन में

आत्मा में

या फिर

केवल शरीरों का एक लबाजमा है

बस्ती की काया। 

तपाक से उत्तर आया

एक थके हुए अधेड़ का

प्रेम

तंग गलियों में

आकर

शरीर हो जाया करता है।

प्रेम

टूटे छप्परों में

देह पर

केंचूएं सा रेंगता है

और

हर रात

हारकर

सीलन वाली

दीवारों पर

चस्पा हो जाता है

देह की 

थकी हुई गंध बनकर।

प्रेम

बस्ती की

घूरती आंखों में

कई बार

तार-तार हो जाया करता है

जिस्मों से झांकती मजबूरियों में।

प्रेम 

को बस्ती में

कोई नाम नहीं दिया जाता।

प्रेम

यहां बेनाम होकर

उम्र दर उम्र

बूढ़ा होता रहता है

जिस्म की गर्मी 

के 

पिघलने के साथ।

यहां के प्रेम पर

कोई 

कविता नहीं होती

यहां

प्रेम पर 

कोई शब्द नहीं होते

यहां

केवल ख्वाहिशों का जंगल है

जो 

सुबह से रात तक

थकन का एक स्याह

बादल बनकर

बरस जाता है

आत्मा को

पैरों से खूंदता हुआ। 

सच हमारे यहां तो 

प्रेम

ऐसा ही होता है। 

प्रेम यहां

एक सख्त

चट्टान है

जो हर तरह की चोट

सहकर

धीरे -धीरे टूटता है

अंदर ही अंदर

एक शरीर के

पत्थर हो जाने तक।


23 comments:

  1. जी बहुत आभार आपका विश्वमोहन जी...।

    ReplyDelete
  2. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (२६-0६-२०२१) को 'आख़री पहर की बरसात'(चर्चा अंक- ४१०७) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आपका अनीता जी। मेरी रचना को सम्मान देने के लिए साधुवाद।

      Delete
  3. प्रेम एक सख्त चट्टान है सूखती है जी धीरे धीरे अन्दर ही अन्दर ...
    बहुत खूब ... नए अंदाज़ से प्रेम को परिभाषित किया है ...

    ReplyDelete
  4. आभारी हूं आपका आदरणीय नासवा जी।

    ReplyDelete
  5. अंतर्मन में उतरती बहुत सुंदर रचना,

    ReplyDelete
  6. प्रेम यहां
    एक सख्त
    चट्टान है
    जो हर तरह की चोट
    सहकर
    धीरे -धीरे टूटता है
    अंदर ही अंदर
    एक शरीर के
    पत्थर हो जाने तक।

    वाह अति सुंदर ।

    आज प्रेम पर चर्चा ज़ियादा है । शायद कमी है आजकल ।

    सादर

    ReplyDelete
  7. प्रेम यहां
    एक सख्त
    चट्टान है
    जो हर तरह की चोट
    सहकर
    धीरे -धीरे टूटता है
    अंदर ही अंदर
    एक शरीर के
    पत्थर हो जाने तक।
    सही कहा प्रेम भी आजकल आवश्यकतानुसार बदलता है और ना भी बदला तो हश्र वही होता जो एक चट्टान का...बस टूटकर बिखरना...।
    लाजवाब चिंतनपरक सृजन।

    ReplyDelete
  8. मार्मिक रचना

    ReplyDelete
  9. खूबसूरत लेखन

    ReplyDelete
  10. "प्रेम एक सख्त चट्टान है सूखती है जी धीरे धीरे अन्दर ही अन्दर "
    वाह !! बहुत खूब,प्रेम को कुछ अलग तरह से परिभाषित किया है आपने,सादर नमन

    ReplyDelete
    Replies
    1. कामिनी जी बहुत बहुत आभार आपका...।.

      Delete
  11. सच है कि प्रेम परिस्थितियों के अनुसार ही व्याखित होता है । किसी बस्ती की गलियों में प्रेम क्या होता है उसकी विस्तृत व्याख्या की है । और हर बात सलीके से और बेबाक रखी है ।
    प्रेम यहाँ बेनाम हो कर उम्र दर उम्र बूढ़ा होता रहता है ।
    गज़ब की अभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
  12. आपका बहुत बहुत आभारी हूं संगीता जी।

    ReplyDelete
  13. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज बुधवार 04 अगस्त 2021 शाम 5.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  14. अद्भुत!!
    आपकी विषय पर गहनता अप्रतिम ही नहीं अद्वितीय है ।
    हृदय स्पर्शी सृजन।
    भाव पक्ष गहन, अभिनव शैली।

    ReplyDelete

ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...