फ़ॉलोअर

बुधवार, 15 सितंबर 2021

किताब के पन्नों का जंगल


 

दूर

कहीं कोई

जीवन

अकेला खड़ा है।

जंगल

अब विचारों में

समाकर

किताब के पन्नों

पर

गहरे चटख रंगों

में

नज़र आता है।

अब

जंगल और

किताब के पन्नों

के बीच

आदमियों की भीड़ है।

भीड़ किताबों

को सिर पर उठाए

विरासत की ओर

कूच

कर रही है।

किताब के पन्नों का

जंगल

तप रहा है

उसके रंग

पसीजकर

आदमी के चेहरे पर

उकेर रहे हैं

कटी और गूंगी सभ्यता।

जंगल और किताबी जंगल

के बीच

कहीं कोई आदमी

है

जिसका चेहरा कुल्हाड़ी

की जिद्दी मूठ

हो गया है।

कुल्हाड़ी

जंगल

और

आदमी के बीच

अब कहीं कोई

भरोसा

सूखकर किताब के

पन्नों वाले जंगल के

आखिरी पृष्ठ

की निचली

पंक्तियों की बस्ती में

सूखे की अंतहीन

बाढ़ में समा गया है।

अब जंगल

घूमने की नहीं

पढ़ने और पन्नों में

देखने

की एक वस्तु है...।

20 टिप्‍पणियां:

  1. जंगल और शहर के बीच की दूरी घटती जा रही है, इसलिए तेंदुएँ नज़र आने लगे हैं शहरों में आजकल, प्रभावशाली लेखन !

    जवाब देंहटाएं
  2. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार १७ सितंबर २०२१ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. –सवाल है जिम्मेदार कौन
    –जबाब में हम आप मौन

    सुन्दर लेखन

    जवाब देंहटाएं
  4. जिस रफ्तार से जंगल खत्म हो रहे हैं तो पन्नों पर ही जंगल बचेंगे । सार्थक लेखन।

    जवाब देंहटाएं
  5. सादर नमस्कार सर।
    मन पसीज गया पढ़कर कल्पना मात्र से ही....
    बहुत ही सुंदर सराहनीय सृजन।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  6. जी बहुत बहुत आभार आपका अनीता जी।

    जवाब देंहटाएं
  7. अत्यन्त चिंतनीय विषय । स्तब्ध करती हुई ...

    जवाब देंहटाएं
  8. आपका वैचारिकी मंथन मनन योग्य है सर।
    प्रणाम
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  9. जंगल अब विचारों में समाकर किताब के पन्नों पर
    गहरे चटख रंगों में नज़र आता है।अब जंगल और
    किताब के पन्नों के बीच आदमियों की भीड़ है।
    जंगल को मिटाकर अब आदमी किताबों में जंगल लिख रहा है
    बहुत ही चिंतनपरक लाजवाब सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  10. महत्वपूर्ण सवाल उठाती बहुत ही प्रभावशाली रचना!

    जवाब देंहटाएं
  11. ऐसा नहीं होना चाहिए था पर हो गया है (कम-से-कम भारत में)। क्यों हुआ, यह विशद अध्ययन एवं सत्यनिष्ठ विमर्श का विषय है। काश इस स्थिति को उलटाया जा सके! काश मनुष्यों का बहुमत तथा अधिकारयुक्त पदों पर बैठकर महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले लोग इसे समझकर (अब भी) इस दिशा में उचित कार्य करें एवं अनुचित कार्यों से बचें!

    जवाब देंहटाएं

अभिव्यक्ति

 प्रेम  वहां नहीं होता जहां दो शरीर होते हैं। प्रेम वहां होता है जब शरीर मन के साथ होते हैं। प्रेम का अंकुरण मन की धरती पर होता है।  शरीर  क...