पहाड़ तुम्हें
ठंड
लिखनी चाहिए
सबक
के अध्याय
के तौर पर
गर्म
दिनों के लिए।
गर्म दिनों
के
सबक
याद रखने होते हैं
ठंड में।
तुम पहाड़ हो
तुम पर
मौसम
लिखा जा सकता है
और
लिखी जा सकती हैं
उसकी इबारत।
बारिश की बूंदें
तुममे
गहरे उतरती हैं
बर्फ
तुम्हें गहरे ढांकती है
गर्म मौसम
तुम्हारे
अंतस की नमी
सुखाता है।
तुम
याद रखना
हवा की तासीर
क्योंकि
तुम्हें
समझना होगा
कि
तुम्हारे पैरों लिपटे
जंगल
अब कोयला हो रहे हैं
कोयले के
जंगल में
तुम्हें रहने का
तरीका नहीं मालूम है।
तुम
देख लिया करो
कभी अपने पैरों के जंगल को
तुम
टूटोगे नहीं
तुम मोर नहीं हो।
तुम
याद रखना सबक
क्योंकि
आदमी
जंगल को चाहने लगा है।