फ़ॉलोअर

#फूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#फूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 16 मार्च 2021

फूलों से बतियाना सफेद फूलों जैसा है


 

तुम्हें याद है

पहले फूल

जिन्हें हमने

साथ

छूआ था।

तुम कैसे

ठिठक गईं थीं

फूलों का सफेदीपन देखकर।

फूल और तुम

घंटों बतियाये थे

उनींदे

फूल

तुम्हें

बतियाते देख

कितने

खुश थे।

फूलों की दुनिया

में

सफेद

फूल

उम्रदराज़ कहलाते हैं

तुम और हम

उम्रदराज़ होने तक

सफेद

फूलों के साथ बिताएंगे हर दिन।

सच कहूं

फूलों से बतियाना

प्रेम

का

निवेदन

है

तुम्हारा

फूलों से बतियाना

सफेद फूलों जैसा है।

आओ

फूलों की रंगीन दुनिया में

एक

छत

सफेद फूलों की भी सजाएं...।

समय की पीठ

 कहीं कोई खलल है कोई कुछ शोर  कहीं कोई दूर चौराहे पर फटे वस्त्रों में  चुप्पी में है।  अधनंग भागते समय  की पीठ पर  सवाल ही सवाल हैं। सोचता ह...