Followers

Showing posts with label अनुभूति खूबसूरती श्वेत-श्याम तर्क महक फूलों जंगल संसार. Show all posts
Showing posts with label अनुभूति खूबसूरती श्वेत-श्याम तर्क महक फूलों जंगल संसार. Show all posts

Thursday, April 15, 2021

अनुभूति


 













खूबसूरती
के 
पीछे 
कोई
तर्क नहीं होता
बस एक 
अनुभूति होती है
जो 
अभिव्यक्त 
नहीं की जा सकती।
अनुभूति
श्वेत-श्याम 
और 
रंगमयी
भी नहीं होती
केवल मन में
कहीं
शब्दों की अनकही
भाषा
सरीखी है।
अनुभूति
की महक होती है
जो
बिना कहे
अधिक गहरी
सुनी जा सकती है।
अनुभूति 
में फूलों का रंग
वैसा ही होता है
जैसे 
कोई
सबसे अधिक पढ़ी गई
किताब
का हर 
वक्त सिराहने होना।
अनुभूति 
जंगल नहीं बनाती
वो 
मन में मथे 
शब्दों 
का 
आभासी संसार अवश्य 
बसाती है...।

ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...