फ़ॉलोअर

घर दालान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
घर दालान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 30 मार्च 2021

ये घर बतियाता है तुम जानती हो


कोई

घर महकता है

तुम्हें पाकर।

कोई 

चौखट घंटों बतियाती है

तुमसे।

कोई दालान

तुम्हारे साथ जीना चाहता है।

कोई

दरवाजा तुम्हें महसूस कर

खिलखिला उठता है

अकेले में।

कोई धूप

कहीं किसी दरवाजे की ओट से

देखने आ जाती है

तुम्हें।

ये घर 

तुम्हारी  मौजूदगी का हस्ताक्षर है

तुम

जैसे चाहो इसे 

शब्दों में कह सकती हो।

तुम चाहो तो

इसे 

मन कह दो

चाहो तो

आत्मा

या फिर

हमारे अहसास।

घर 

तुमसे है

और 

तुम्हीं घर की श्वास हो।

घर 

तुम्हें न पाकर 

उतावला सा

आ बैठता है

मुख्य दरवाजे की चौखट पर

दूर तक देखता है

एक सदी निहारता है

और 

तुम्हें पाकर 

समा जाता है

अहसासों की चारदीवारी में।

घर

बतियाता है

हां 

ये घर बतियाता है

तुम जानती हो

अभिव्यक्ति

 प्रेम  वहां नहीं होता जहां दो शरीर होते हैं। प्रेम वहां होता है जब शरीर मन के साथ होते हैं। प्रेम का अंकुरण मन की धरती पर होता है।  शरीर  क...