जिंदगी का फलसफा भी
अजीब है
जो मुस्कुराते हैं
वह अंदर से
दुखी
माने जाते हैं
जो
मौन रहते हैं
उन्हें
विचारों का प्रवाह
प्रखर
बना देता है
जो
कहना जानते हैं
उनकी बात
बेमानी है
जो
मन में दबाते हैं
उनकी
सब सुनना चाहते हैं
मेवे
वे बेचते हैं
जिन्हें
सब्जी भी
मिल नहीं पाती।
सोचता हूँ
कैसी
दुनिया है
हंसने बगीचे जाती है
घर को
उलझनों
की भेंट चढ़ाती है।
पढ़े लोग
श्रोता होते हैं
अनपढ़
और
उलझे लोग
जीवन दर्शन पर
बहस का हिस्सा हैं।
सोते शरीर हैं
जागता केवल
दिमाग है
भूखे
सूखी रोटी खाकर
नंगे
पाईपों में
ठहाके लगाते हैं
समृद्ध
विचारों की संकरी
पाईप
में
बदहवास से
उम्र बिता देते हैं।
किसी मोटे पेट वाले ने
अधनंगे बच्चे को देखकर
उसे घूरकर देखा
और
गहरी खाई में
धकेलना चाहा
वो अधनंगा
लड़का
ठहाके लगाकर
नाचने लगा।
सोचिए
जिंदगी हार रही है
या
हम
जिंदगी हार रहे हैं।
बचपन के बाद
कभी नहीं हंसते
अब
हर पल
हम
अपने जंजाल में
खुद फंसते हैं
और
फंसते जाते हैं।
जिंदगी
की भोर
से
सांझ तक का सफर
बिना
जीये ही बिता लिया
जब
लाठी वाली
रात
दांत कटकटाती है
तब जिंदगी का भूगोल
इतिहास में
तब्दील हो जाता है...।