फ़ॉलोअर

जीवन हार अवतरण सदी नदी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जीवन हार अवतरण सदी नदी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 मई 2021

ये हार है

 

सुबकते हुए

सुना है

नदी को।

पानी में उसके आंसू

सतह पर तैर रहे थे

उन शवों के इर्दगिर्द

जहां 

उम्मीद हार गई थी।

जहां

मानवीयता हार गई थी

जहां

जीवन हारकर घुटनों के बल आ गया था।

नदी

का रोना

सदी का रोना है

नदी 

शवों को नहीं ढो पाएगी

उसे

उसकी नजरों में मत गिराईये

नदी 

चीख नहीं सकती

नदी

मौन को पीकर

धरातल में लौट जाएगी

सदियों 

नहीं लौटेगी

वह धरा पर

क्योंकि उसका अवतरण

जीवन के लिए हुआ था

शवों को

ढोने के लिए कदाचित नहीं।

सोचियेगा

इस सदी के चेहरे पर एक दाग है

इस दौर में

एक नदी

जीवन ढोते हुए

अनचाहे ही

शवों को ढोने लगी

ओह

ये 

हार है

इसके अलावा और कुछ भी नहीं।

समय की पीठ

 कहीं कोई खलल है कोई कुछ शोर  कहीं कोई दूर चौराहे पर फटे वस्त्रों में  चुप्पी में है।  अधनंग भागते समय  की पीठ पर  सवाल ही सवाल हैं। सोचता ह...