Followers

Showing posts with label तुम्हारे सफेद फूल श्वेत सा सच डायरी पराग महकता जीवन. Show all posts
Showing posts with label तुम्हारे सफेद फूल श्वेत सा सच डायरी पराग महकता जीवन. Show all posts

Monday, September 27, 2021

तुम्हारे लिए...


 

मैं जानता हूं

सफेद फूल का मौसम

तुम्हें और मुझे

दोनों को पसंद है।

हां

सफेद फूलों का मौसम

उनकी दुनिया

सब है

यहीं

कुछ तुम्हारे अंदर

कुछ मेरे

और 

बहुत सी

हम दोनों के विचारों में।

मैं तुम्हें

देना चाहता हूं

उन फूलों के साथ

कुछ श्वेत सा सच

जो तुम्हें

छूकर गुजरा है कई बार।

हवा की पीठ पर बैठकर

तुममें समाया है गहरे। 

तुम्हें याद है

सफेद फूलों के मौसम का

पहला पन्ना।

जिसमें हमने उकेरा था

श्वेत सा एक चेहरा

तुम जानती हो

श्वेत सा वह चेहरा

और फूलों का श्वेत मौसम

हमारी डायरी का हिस्सा हैं। 

जानती हो

श्वेत होना सजा है

क्योंकि 

श्वेत सुना नहीं जा सकता

इस दौर में।

श्वेत 

होकर जी रहे हैं 

हम और तुम

उस श्वेत से मौसम को बुनते हुए

जो

यकीकन

है

और आकार ले रहा है

हमारे इर्दगिर्द

इन्ही श्वेत फूलों से 

पराग चुनकर।

सच

डायरी का आखिरी पन्ना

भी 

श्वेत लिखना चाहूंगा

तुम्हें 

लिखना चाहूंगा। 

तुम कुछ पराग चुन लेना

उस डायरी के

आखिरी पन्ने पर सजाने के लिए।

ताकि महकता रहे

मौसम

फूल

और डायरी सा जीवन। 


 


ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...