Followers

Monday, September 27, 2021

तुम्हारे लिए...


 

मैं जानता हूं

सफेद फूल का मौसम

तुम्हें और मुझे

दोनों को पसंद है।

हां

सफेद फूलों का मौसम

उनकी दुनिया

सब है

यहीं

कुछ तुम्हारे अंदर

कुछ मेरे

और 

बहुत सी

हम दोनों के विचारों में।

मैं तुम्हें

देना चाहता हूं

उन फूलों के साथ

कुछ श्वेत सा सच

जो तुम्हें

छूकर गुजरा है कई बार।

हवा की पीठ पर बैठकर

तुममें समाया है गहरे। 

तुम्हें याद है

सफेद फूलों के मौसम का

पहला पन्ना।

जिसमें हमने उकेरा था

श्वेत सा एक चेहरा

तुम जानती हो

श्वेत सा वह चेहरा

और फूलों का श्वेत मौसम

हमारी डायरी का हिस्सा हैं। 

जानती हो

श्वेत होना सजा है

क्योंकि 

श्वेत सुना नहीं जा सकता

इस दौर में।

श्वेत 

होकर जी रहे हैं 

हम और तुम

उस श्वेत से मौसम को बुनते हुए

जो

यकीकन

है

और आकार ले रहा है

हमारे इर्दगिर्द

इन्ही श्वेत फूलों से 

पराग चुनकर।

सच

डायरी का आखिरी पन्ना

भी 

श्वेत लिखना चाहूंगा

तुम्हें 

लिखना चाहूंगा। 

तुम कुछ पराग चुन लेना

उस डायरी के

आखिरी पन्ने पर सजाने के लिए।

ताकि महकता रहे

मौसम

फूल

और डायरी सा जीवन। 


 


11 comments:

  1. फूलों सी महक लिए भावपूर्ण कविता ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका मीना जी इस स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए।

      Delete
  2. वाह बहुत ही सुंदर और सराहनीय रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका मनीषा जी इस स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए।

      Delete
  3. Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका ज्योति जी इस स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए।

      Delete
  4. तुम्हें

    लिखना चाहूंगा।

    तुम कुछ पराग चुन लेना

    उस डायरी के

    आखिरी पन्ने पर सजाने के लिए।

    ताकि महकता रहे

    मौसम

    फूल

    और डायरी सा जीवन।

    बहुत खूब,लाजबाब सृजन संदीप जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका कामिनी जी इस स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए।

      Delete
  5. जी बहुत बहुत आभार आपका आदरणीय शास्त्री जी...।

    ReplyDelete
  6. वाह ! जीवंतता से ओतप्रोत रचना और संजीवनी देती सुंदर रचना ।

    ReplyDelete
  7. वाह!बहुत ही सुंदर सृजन अपनी महक बिखेरता।
    सादर

    ReplyDelete

कागज की नाव

कागज की नाव इस बार रखी ही रह गई किताब के पन्नों के भीतर अबकी बारिश की जगह बादल आए और आ गई अंजाने ही आंधी। बच्चे ने नाव सहेजकर रख दी उस पर अग...