थक गया हूं
बहुत
इस दुनिया में
अब
नहीं चाहिए
हमें भी
ये दुनिया
जो
निर्दयता से काट दे
पैर
और
सीने पर चला दे कुल्हाड़ी
कभी भी
किसी भी बेतुके कारण से।
और सुनना भी न चाहे
मेरी चीख
कि
कैसे जीओगे मेरे बिना।
कटे शरीर के कई हिस्से
यूं ही बिखरे हैं
यहां
वहां
चाहो तो
पैरों तले रौंदकर
निकल जाना।
चाहो तो
अपनी आरामगाह में सजाना
लेकिन
मैं लौटना नहीं चाहता
इस बेसब्र दुनिया में
जहां
श्वास देने के बदले
मिलती है
यूं मौत।
मैं
देख रहा हूं
मेरे
कटे शरीर पर
लोग पैर रखकर
बतिया रहे हैं
कि
पर्यावरण बहुत बिगड गया है, गर्मी भी बहुत है।
मैं सुन पा रहा हूं
प्रकृति और धरा की चीख
मेरे कटे शरीर को देखकर
उसमें मां का दारुण दर्द है।
मैं
देख रहा हूं
उन मासूम जीवों को
जो
जीते थे मेरी छाल की
कंद्राओं में।
मैं
देख रहा हूं धूप में
नई छांव खोजते
परिंदों को
जो सुस्ताते थे पूरी आजादी से
मेरे पत्तों की छांव में।
सच
यूं ही कटते रहे हमारे शरीर
तो यकीन मानना
एक दिन
कट जाएगा
पूरा जंगल
और कट जाएगी
जीवन की उम्मीद।
तब बचेगा केवल
एक तपता बिना वृक्ष वाला
ठूंठ हो चुका जंगल
जहां आबादी नहीं होगी
होगा
काल का सन्नाटा।
वृक्षों का संरक्षण आज के समय की बड़ी आवश्यकता है,संवाद शैली से सज्जित हृदयस्पर्शी रचना ।
ReplyDeleteजी बहुत आभारी हूं आपका।
Deleteप्रेरणा दायक रचना...
ReplyDeleteजी बहुत आभारी हूं आपका।
Deleteसादर नमस्कार ,
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (28-9-21) को "आसमाँ चूम लेंगे हम"(चर्चा अंक 4201) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
------------
कामिनी सिन्हा
जी बहुत आभारी हूं आपका।
Deleteबहुत ही प्रेरणादायक और उम्दा रचना
ReplyDeleteजी बहुत आभारी हूं आपका।
Deleteमैं सुन पा रहा हूं
ReplyDeleteप्रकृति और धरा की चीख
मेरे कटे शरीर को देखकर
उसमें मां का दारुण दर्द है।
कटते वन उजड़ता जीवन
उखड़ती साँस बची ना आस
वन बिना जीवन असंभव को चेताती लाजवाब भावाभिव्यक्ति
वाह!!!
मार्मिक सृजन।
ReplyDeleteसादर