Followers

Showing posts with label पिता मां कोरोना घर झोपड़ी परिवार भरोसे इतिहास खामोशी. Show all posts
Showing posts with label पिता मां कोरोना घर झोपड़ी परिवार भरोसे इतिहास खामोशी. Show all posts

Monday, April 26, 2021

पिता बोले- ...मां की तरह बनूंगा, मां नहीं बन सकता


 

(कोरोना काल पर कविताएं- 6)

-----------

आज सुबह से

उदास है 

मन और विचार।

मोहल्ले में

घर से आंठवा घर ढह गया

क्यांकि वहां से 

एक मां चली गई

अब 

केवल झोपड़ी है

और

बिलखते बच्चे।

मां का चला जाना

घर का 

परिवार का

उम्मीदों का

भरोसे का

अस्तित्व का

इतिहास का 

ढह जाना ही तो है। 

पिता

हैं

लेकिन 

वे

उसी खंबे की तरह है

जिसके नीचे की मिटटी

तेज तूफान का बोझ 

नहीं सह पाई

अब पिता 

ही हैं

घर है

बच्चे हैं

यादें हैं

चूल्हा भी है

लेकिन खाली है

अब वहां

से कोई शोर नहीं है

एक गहरी खामोशी है।

चूल्हे के आसपास 

बैठे बच्चे

मां 

को महसूस रहे हैं

झुलसे हुए समय में।

आंखों में 

केवल 

नमक है

सवाल हैं

चीख है

और 

स्याह होता 

सफेद भविष्य।

पिता ने कांपता हाथ 

बच्चों के सिर पर रखा

वे इतना ही बोले

बनूंगा मां की तरह

मां नहीं 

क्योंकि मैं तो पिता हूं।

ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...