फ़ॉलोअर

बाज़ार काश कारोबार आसमान तुम्हारी हंसी समाज आईना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाज़ार काश कारोबार आसमान तुम्हारी हंसी समाज आईना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

फटे लिबास में तुम्हारी हंसी


 काश मैं 

इस बाज़ार से

कुछ 

बचपन बचा पाता...।

काश 

मुस्कान का भी 

कोई 

कारोबार खोज पाता।

काश 

तुम्हारे लिए

सजा पाता कोई

रंगों भरा आसमान।

जानता हूँ

कि 

फटे लिबास में

तुम्हारी हंसी

मुझे 

चेताती है हर बार

दिखाती है

हमारे समाज को आईना।

तुम्हारी मुस्कान निश्छल है

लेकिन 

तुम्हारी भूख 

हमारे समाज के चेहरे पर तमाचा। 

मैं जानता हूँ

तुम सशक्त हो

क्योंकि तुम

भूख की पीठ पर बैठ

मुस्कुरा रहे हो...। 

हमारी दुनिया में 

बचपन 

अब 

तुम्हारी तरह कहाँ जीया जा सकता है।

मैं जानता हूँ

तुम्हारी दुनिया में 

प्यार एक गुब्बारे की तरह है

और 

हमारे यहाँ बचपन 

उम्र के गुब्बारे की तरह 

होकर 

गुबार सा हो जाता है।

अभिव्यक्ति

 प्रेम  वहां नहीं होता जहां दो शरीर होते हैं। प्रेम वहां होता है जब शरीर मन के साथ होते हैं। प्रेम का अंकुरण मन की धरती पर होता है।  शरीर  क...