Followers

Showing posts with label मां. Show all posts
Showing posts with label मां. Show all posts

Sunday, February 7, 2021

सुनो ना मां दुनिया अच्छी नहीं है


 

बादल की पीठ पर

कुछ 

गहरे निशान हैं

जो

फुटपाथ 

तक 

नज़र आ रहे हैं।

लैंपपोस्ट

से 

सिर टिकाए

एक 

भयभीत सा बच्चा 

उन्हें सहला रहा है।

आसमां की ओर

देख 

बुदबुदा रहा है

मां 

तुम आईं थीं क्या ?

ये 

पैरों के निशान

तुम्हारे ही तो हैं।

देख रहा हूँ

बादल

से 

जमीन तक

केवल 

मां 

ही आ सकती है

सिर पर हाथ फेरने

सुलाने...।

सुनो ना मां

दुनिया 

अच्छी नहीं है

ये 

फुटपाथ पर

सोने 

पर ठिठुरते शरीर पर

चादर भी

नहीं ओढ़ाती...।

ठंड बहुत है

मां 

आज रात

तुम्हारे 

पैरों के निशान

की गरमाहट से

सो 

जाऊंगा।

बस

तुम सुबह तक 

इन 

निशानों

को मिटने न 

देना

मैं तुम्हारे पास आना 

चाहता हूँ।

सुनो मां

रात हो गई है

वरना

अभी

निकल पड़ता

इन 

पदचिन्हों को 

बटोरकर

थैले में रख

तुम्हारी ओर।

रात में बहुत डर लगता है

मां।

ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...