वह
साठ बरस का व्यक्ति
हंसते हुए कह रहा था
कि
बाबूजी पुरवाई तो मर्दांना हवा है
उससे कोई दिक्कत नहीं
वह बीमार नहीं करेगी।
हां
पछुआ जो जनाना हवा है
उससे बचियेगा
वह बीमार कर देगी।
मैं सोचने लगा
जिसकी कोख से जन्म लिया
जिसने पूरी उम्र संवारा
जिसने
पीढ़ी को बढ़ाया
वही जनाना
विचारों में इतनी दर्दनाक इबारत क्यों है?
सोचता हूं
हमने कैसा समाज बनाया है
हवाओं को अपने स्वार्थ और जिद के अनुसार
नामों और सनक में बांट दिया है।
तभी तो पर्यावरण अधिक खराब है
और
सुधर नहीं रहा
क्योंकि केवल
बात प्राकृतिक पर्यावरण की नहीं
सामाजिक पर्यावरण की भी है।
सोचता हूं
भला कब तक नोंचते रहेंगे हम
अपनों को
सच को
और
मानवीयता को।
कब उतार फैंकेंगे हम
अपनी भोली शक्ल पर चिपटा रखे
बेशर्म विचारों को।
बदल दीजिए क्योंकि
प्रदूषण बहुत है।