उत्सव सा
आदमी
हर पल
समय की पीठ पर
उदय और अस्त होता है।
रंगमंच पर
बहुरूपिये सा
मुखौटे में
रोता, हंसता, चीखता
आदमी
दरक जाता है
आदमियत की दीवार सा
टूट जाता है
कई जगहों से।
रंगों को चेहरे पर मलता
स्याह आदमी
पूरा जीवन
कुछ नहीं खोजता
केवल
अपने आप को
भीड़ में टिमटिमाता
पाने की जिद में
भागता रहता है
अपने आप से
कोसों दूर
किसी अपने तरह के
आदमी की खोज में
समय की पीठ पर
गुलाबी पैरों की
छाप छोड़ता
बदहवास आदमी।
दरकता आदमी
धूल की दीवार है
जिसमें
केवल सच है
टूटन है
और
सख्त जमीन।