Followers

Showing posts with label सांझ रात स्त्री कर्मठ नौकाएं दोपहर सफर अनुभूति. Show all posts
Showing posts with label सांझ रात स्त्री कर्मठ नौकाएं दोपहर सफर अनुभूति. Show all posts

Monday, May 10, 2021

सांझ का रात होना


 

उम्र की सुबह

में

सांझ

अक्सर

बेज़ार होती है।

धूप, बवंडर और जीवन

दोपहर

का अर्थ

समझाते हैं।

दोपहर

के सिराहने

कहीं

सांझ बंधी होती है

जैसे

तेज प्रवाह

वाली

नदी के किनारे

बंधी होती हैं

बेबस

और

कर्मठ नौकाएं।

सांझ

किनारे पर

बैठी किसी

स्त्री के समान होती है

जो

पूरे दिन को

जी जाती है

एक उम्र की तरह

इस भरोसे की

सांझ है ना

सुस्ताने के लिए

अपने लिए।

दोपहर

से सांझ का सफर

लौटने की

अनुभूति है।

सांझ समझी जा सकती है

सांझ के समय

उम्र के उस

तटबंध पर बंधी नाव

की

खुलने को आतुर

गांठ की जद्दोजहद में।

उस स्त्री में

उसके उम्र जैसे

दिन में

उस शांत होते

पक्षियों के कलरव में

जो

सुबह अगले दिन को दोबारा

पढ़ने के लिए

घोंसले में दुबक जाते हैं

सांझ और रात के

मिलन से पूर्व।

सांझ का रात होना

ही

सुबह की प्रसव पीड़ा है।

ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...