फ़ॉलोअर

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

आदमी

 



कुतरे से आदमी

की कोई

जात नहीं होती।

फटे पायजामें की साबुत जेब

में

रखे सपनों को

अब कोई धूप नहीं दिखाता।

सपनों की पीठ पर

अब

सवालों का कूबड़ निकल आया है

जो सभी देख रहे हैं।

खीझता हुआ आदमी

फटे सपनों से 

बतियाने से डरता है

वो

नहीं कर पाता

संवाद

नहीं दे पाता 

पायजामें की जेब में रखे

अपने

सपने पर कोई तर्क। 

सुबह से रात तक

तर्क वालों के बीच

आदमी

एक उलझा सा सवाल है

जिसे 

कोई हल नहीं करना चाहता।


5 टिप्‍पणियां:

  1. बढ़िया लेखन
    प्रतिदिन एक पोस्ट किया करें
    एक साथ सारी रचनाएँ
    पोस्ट न किया कीजिए
    एक ही पढ़ी जाती है
    बाकी सारी छूट जाती है
    अन्यथा न लें
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी यशोदा जी बहुत आभार आपका...। ध्यान रखूंगा....।

      हटाएं
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 07 फरवरी 2021 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. खीझता हुआ आदमी

    फटे सपनों से

    बतियाने से डरता है....
    सपने देखने से भी डरता है आज के हालातों में तो।
    यही हाल है सामान्य आम आदमी का। अच्छी रचना।

    जवाब देंहटाएं

प्रेम

  कोई प्रेयसी ही थी,  हां  एकाकी जीवन जीते हुए कथा हो गई। किताब के पन्नों में महानता का दर्जा पाकर लेटी है शब्दों को सिराहने लगाए सदियों से ...