फ़ॉलोअर

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

तुम्हारे लिए


 कुछ 

पत्ते

धूप लगे

सहेजे हैं

तुम्हारे लिए...।

कुछ 

पत्तों पर

धूप सहेजी है

तुम्हारे लिए।

कुछ छांव भी है

पत्तों के 

कोरों पर

नमक में 

लिपटी हुई

तुम्हारे लिए।

ये मौसम ही

दे पाया हूँ

जिंदगी में

तुम्हें

अब तक...। 

धूप सरीखे दिन

की 

अधिकता 

में ये पत्ते हमारा 

हौंसला हैं

और 

कोरो की छांव

हमारी उम्मीद...।

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सही कहा आपने। यही उम्मीद है हम सबकी।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर रचना,एक पत्ते के साथ जीवन संदर्भ ही जोड़ दिया आपने,और वो पत्ता हर पहलू पर खरा उतर गया,नायाब सोच का उत्कृष्ट उदाहरण ।संदीप जी आपको हार्दिक शुभकामनाएं एवम नमन ।

    जवाब देंहटाएं

अभिव्यक्ति

 प्रेम  वहां नहीं होता जहां दो शरीर होते हैं। प्रेम वहां होता है जब शरीर मन के साथ होते हैं। प्रेम का अंकुरण मन की धरती पर होता है।  शरीर  क...