Followers

Friday, May 7, 2021

हर आदमी कविता नहीं होता


 कोई कविता

कहीं

जड़ से 

अंकुरित होती है

जैसे

आदमी।

हां आदमी शब्दों

के बीच

भाव 

होता हुआ

मात्राओं में ढलकर

कविता हो जाता है।

कविता 

आदमी 

की तमीज़ 

है

और 

आदमी का

वैचारिक पहनावा भी।

आदमी से 

झांकते हैं 

कई

आदमी

हर आदमी 

कविता नहीं होता 

अलबत्ता 

पढ़ा जाता है। 

कविता 

स्मृति में ठहर जाती है

आदमी 

से झांकते आदमियों की 

भीड़

स्मृति

को नहीं छूती

वे 

झांकते आदमी

पूरे शब्द नहीं है

अलबत्ता हल्लंत हो सकते हैं।

आदमी,भाषा और प्रकृति

रिश्तों का

अनुबंध हैं

ठीक वैसे ही

जैसे

आदमी और उसके विचार।

आदमी से खर्च होते 

कई

आदमियों

की भीड़

के क्षरण को

अंकुरण

में 

परिभाषित 

किया जा सकता है

ठीक 

कविता के भाव की तरह।

4 comments:

  1. बेहतरीन रचना आदरणीय

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आपका अनुराधा जी।

      Delete
  2. गूढ़ अर्थ लिए हुए ... आदमी विचारों को बाँध सकता है कविता में लेकिन कविता होना मुश्किल है .

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत आभार आपका संगीता जी।

      Delete

कागज की नाव

कागज की नाव इस बार रखी ही रह गई किताब के पन्नों के भीतर अबकी बारिश की जगह बादल आए और आ गई अंजाने ही आंधी। बच्चे ने नाव सहेजकर रख दी उस पर अग...