फ़ॉलोअर

रविवार, 19 सितंबर 2021

बचपन की सैर पर हैं आप

 


कभी 

जब उदास होता हूं

लौट जाता हूं

बचपन की राह

यादों की उंगली थामकर।

कितने खरे थे

जब 

शब्दों में तुतलाहट थी

बेशक कहना नहीं आता था

लेकिन

छिपाना भी नहीं आता था।

कितनी खुशियां थीं

कपड़ों में रंग खोजते थे

और रंगों में जीवन।

अब 

जीवन में रंगों को खोजते हैं

बहुत धुंधला सा गया है

खुशी का रंग

अपनेपन का रंग

फीका सा है रंगों का जायका

और

अधमिटी सी है

रंगों में खुशियों को खोजने की 

इबारत।

दोस्त थे 

जो अब तक यादों में

यदाकदा ही चले आते हैं

और 

घूम आता हूं उनके साथ

पुराने बगीचे की मुंडेर तक

देर सांझ तक

खड़ा रहता हूं

उनके साथ।

सूर्यास्त देखता हूं अब भी

लेकिन

कितना कुछ अस्त हो जाता है

हर रोज

मेरे अंदर भी।

तब जेबें अक्सर

फटी रहती थीं

लेकिन न जाने

खुशियां कहां अटकी रह जाती थीं

उन फटी जेबों के 

उधड़े से धागों में।

देखता हूं

अब जेब मजबूत है, सिली हुई

लेकिन 

सीली सी है

कभी सुख नहीं दे पाई

वह बचपन वाला। 

पहले बैठते थे

परिवार में

मां के पास रसोई में

अंगीठी की आंच तापते हुए।

पिता के पास तखत पर 

सुनते थे

उन्हें कोई भजन गुनगुनाते हुए। 

सोचता हूं कैसा वक्त था

कैसे लोग थे

कैसे हम थे

कैसी खुशियां थीं

जो मुटठी भर थीं 

लेकिन

कभी खत्म नहीं हुईं।

तब साइकिल थी

अक्सर चेन उतर जाया करती थी

लेकिन

आज तक भाग रही है मन के किसी रास्ते पर।

पहले रेडियो था

जो पूरे परिवार के बीच बजता था

अब तक

उसके गीत

हमारी जुबां पर हैं

और आज

कितना शोर है

और कितनी भागमभाग।

कहां थमेंगे

कैसे और क्यों

और 

कितना भागेंगे हम।

कोई मंजिल है...?

अकेले 

कभी यूं ही मुस्कुराता हूं

देखता हूं

घर में कुछ बो पाया हूं

जो महसूस कर लेता है

और कहता है

बचपन की सैर पर हैं आप

और मैं

लौट आता हूं

आज में

उस खूबसूरत कल से 

दोबारा लौटने का वादा कर।



12 टिप्‍पणियां:

  1. लाजवाब संदीप जी! ये सत्य कितनों का है पर कहाँ कोई इतनी शिद्दत से कह पाता है, लगता है शब्द शब्द मेरा है अलिखित सा।
    गहन संवेदना समेटे हुए भावात्मक सृजन।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी बहुत आभार आपका। इस नेह से परिपूर्ण प्रतिक्रिया के लिए...ये मुझे और जिम्मेदार बनाने का कार्य करेगी।

      हटाएं
  2. न जाने कितनी यादें सिमटी होती हैं मन में । ये बचपन की यादें हमेशा लौटाती हैं हमें अपना बचपन । वाकई आज हम कहाँ खड़े हैं , कितना सटीक लिखा है । बहुत खूब ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी बहुत आभार आपका। आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे साहस प्रदान किया और संबल भी।

      हटाएं
  3. आपका दिल से शुक्रिया बचपन की गलियों में सैर करवाने के लिए... जहाँ कम में भी खुशियों ज्यादा होती थी।

    दुःखद है, आज की पीढ़ी के बच्चें तो उन खुशियों से भी महरूम है...

    वो तो पैदा होते ही बड़े हो जा रहें हैं.... खुशकिस्मत थे हम

    बहुत बहुत धन्यवाद आपको इतनी प्यारी रचना को साझा करने के लिए,सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका। सच कहूं हम यदि केवल वैचारिक तौर पर भी बचपन में लौट जाएं तब भी हमें बहुत गहरा अनुभव होता है। आपकी नेह भरी प्रतिक्रिया के लिए मन से आभारी हूं।

      हटाएं
  4. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (21-9-21) को "बचपन की सैर पर हैं आप"(चर्चा अंक-4194) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा




    जवाब देंहटाएं
  5. जी बहुत बहुत आभारी हूं आपका कामिनी जी। आपने मेरी रचना को मान दिया और उसका चयन किया। साधुवाद

    जवाब देंहटाएं
  6. पढ़कर ऐसे लगा जैसे बीता बचपन फिर वापस लौट आया हो
    सच बहुत याद आता है बचपन जैसे-जैसे उम्र ढलती है
    बहुत ही सुन्दर मर्मस्पर्शी

    जवाब देंहटाएं
  7. बचपन की याद दिलाती बेजोड़ रचना।

    जवाब देंहटाएं
  8. आज ऐसी सैर कौन नहीं करना चाहता शर्मा जी सिवाय उनके जो सफलता के नशे में आकंठ डूबे हों? आपकी यह बात हम में से बहुत-से लोगों के दिल की बात है। मैंने कभी अपने बच्चों से उनका बचपन नहीं छीनना चाहा क्योंकि मैं जानता हूँ कि जीवन भर की मधुर स्मृतियां बचपन ही प्रत्येक मनुष्य को देकर जा सकता है।

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह! क्या रचना है!
    जितनी तारीफ की जाये कम ही है!

    जवाब देंहटाएं

प्रेम

  कोई प्रेयसी ही थी,  हां  एकाकी जीवन जीते हुए कथा हो गई। किताब के पन्नों में महानता का दर्जा पाकर लेटी है शब्दों को सिराहने लगाए सदियों से ...