Followers

Showing posts with label # सांझ #सिंदूरी. Show all posts
Showing posts with label # सांझ #सिंदूरी. Show all posts

Tuesday, March 2, 2021

सांझ के दरवाजे पर


 

तुम्हें

सांझ से बतियाना पसंद है

मैं जानता हूं

तुम सांझ में खोजती हो

अपने आप को

मुझे 

और 

हमारे अपने दिनों की आभा को।

मैं 

जानता हूं 

तुम्हें सिंदूरी सांझ 

इसलिए भी पसंद है

क्योंकि वह

तुम्हें अंदर से

सिंदूरी रखती है।

यकीन मानो

हमारा सांझ के साथ

ये सिंदूरी रिश्ता

उम्र 

का सच्चा कोष है।

मैं

तुम्हें 

और 

तुम मुझे

खोज सकते हैं

सांझ के दरवाजे पर।

अलहदा कुछ नहीं है

सांझ

तुममें और मुझमें

साथ साथ

उतरती है

रोज

हर पल

हर दिन।

ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...