Followers

Showing posts with label आदमी भूगोल सच मौन खौफनाक शरीर जलता बारी बारी बेबसी धैर्य. Show all posts
Showing posts with label आदमी भूगोल सच मौन खौफनाक शरीर जलता बारी बारी बेबसी धैर्य. Show all posts

Saturday, July 17, 2021

आदमी के दरकने का दौर


 

मुझे थके चेहरों पर

गुस्सा 

नहीं

गहन वैचारिक ठहराव 

दिखता है।

विचारों का एक

गहरा शून्य

जिसमें

चीखें हैं

दर्द है

सूजी हुई आंखों का समाज है।

थके चेहरों पर

पसीने के साथ बहता है

अक्सर

उसका धैर्य।

घूरता नहीं

केवल अपने भीतर

ठहर जाता है

अक्सर।

सफेद अंगोछे में

कई छेद हैं

उसमें से

बारी बारी से झांक रही है

बेबसी

और

उन चेहरों पर ठहर चुका

गुस्सा।

जलता हुआ शरीर

तपता है

मन तपता है

विचार से खाली मन

और अधिक तपता है

सूख गया है आदमी

आदमी के अंदर 

उसकी नस्ल की उम्मीद भी

यह 

दौर आदमी के दरकने पर

आदमी के मुस्कराने का भी है।

यह दौर

दरकते आदमी

का भूगोल कहा जाएगा।

मैं बचता हूं

ऐसे चेहरों को देखने से

क्योंकि वह

देखते ही चीखने लगते हैं

और

कहना चाहते हैं

अपने ठहरे गुस्से के पीछे का सच।

चीखते चेहरों के समाज का मौन

अक्सर

बेहद खौफनाक होता है।


ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...