रात भर ठंड में
कराहता रहा एक शख्स
दरवाजे पर उसके
दस्तक भी दी
और
कराह भी गूंजी।
नहीं टूटी नींद
और
न ही खोला द्वार।
सुबह
वह शख्स मर गया
दरवाजा खुला
उस पर चादर ओढ़ा दी गई
और
चार लोग सहानुभूति में एकत्र किए गए
करवा दिया गया उसका अंतिम संस्कार।
लोग
उसे बड़ा समाजसेवी कह
थपथपा रहे थे पीठ
वह विनम्र होकर भीड़ के सामने रोनी सूरत लिए
कोस रहा था उस रात की नींद को।
मुस्कुराता वही व्यक्ति
दोबारा घर में दाखिल हुआ
और
सोफे पर पसरकर
हाथ में गिलास लेकर
पलटाने लगा
मैग्जीन के नग्नता से भरे पन्ने
ठहाके लगाकर हंसने लगा
यह कहते हुए
हां
कल रात नींद बहुत मीठी थी
और
आज का दिन यादगार।