Followers

Showing posts with label जैसे कोई सुन रहा है आपके दर्द. Show all posts
Showing posts with label जैसे कोई सुन रहा है आपके दर्द. Show all posts

Monday, November 28, 2022

जैसे कोई सुन रहा है आपके दर्द


जब कोई मकान 
घर होता है
तब वह एक सफर तय करता है।
ठीक वैसे ही
जैसे 
कोई खरा कारोबारी
ढलती उम्र में 
जीवन का सच समझता है
और 
लौटता है, समाज की फटी एड़ियों को
धोता है। 
जैसे कोई उम्रदराज़
सुस्ताता है नीम की छांव में एकांकी
ठहर जाना चाहता है
उसे घर कहता है। 
जहां अनुभूति होती है
पुरखों की
जैसे कोई सुन रहा है
आपके दर्द
बिना कहे। 
हां घर 
होकर मकान और जीवन
पूर्णता का अहसास पाते हैं।
मकान भी 
घर होने के बाद 
मकान नहीं होना चाहता। 
मकान 
उस घर में ही रहना चाहता है। 
घर का सफर
मकान के सफर से बेहद सरल है।
बस 
हर ईंट को छूकर कहिए 
आपमें हमारा जीवन है
हमारा समय 
और 
असंख्य सुखद यादें...।


 

ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...