धरती
सीमित है
जल भी सीमित है
ताजी हवा भी अब सीमित है
बारिश भी सीमित है
फसल भी सीमित है
रोजगार भी सीमित है
उम्मीदें भी सीमित हैं
उम्र भी सीमित है
प्रकृति संरक्षण में हमारी भागीदारी भी सीमित है
फिर
हम क्यों असीमित हो रहे हैं
क्यों फैला रहे हैं
अपनी
काया
माया
और
ये बेसब्र सा जंगल।
आखिर जब कुछ नहीं होगा
तब
हम होंगे या नहीं होंगे
कोई फर्क नहीं होगा।
सोचिए कि
धरा पर केवल रहना ही नहीं है
हमें
खाना और पानी भी चाहिए।
सोचिएगा
हम
इंसानों का ये अथाह महासागर
निगलने को आतुर है
धरा के उस एक इंच हिस्से को भी
जहां उम्मीद जिंदा रहती है।