मैं खुश हूँ
तुम्हें मौसम महसूस होता है
खासकर बारिश।
तुम्हें
बचपन में
कुछ बूंदें
मैंने नन्हीं हथेली पर
थाम लेना सिखाया था।
देख रहा हूँ
बचपन की बारिश
अब विचारों में प्रवाहित है।
मैं तुम्हें
संस्कार और विरासत में
बूंदें ही देना चाहता था
जानता हूँ
तुम दोनों बूंदों से
सजा लोगी
प्रकृति
और
अपनी बगिया।
तुम्हें
अंदर से हरित पाकर
हम भी हो
गए हैं
उपजाऊ मिट्टी
जिससे सूखने का
दरकने का भय
कोसों दूर है।
(एक बिटिया बारिश की फोटोग्राफी में व्यस्त थी और दूसरी उसकी तल्लीनता पर फोकस कर रही थी...)