फ़ॉलोअर

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

मुखौटे


 चेहरों 

का 

अपना कोई 

समाज नहीं होता।

चेहरे 

समाज होकर

गढ़ते हैं

कोई

वाद।

चेहरों 

के

मुखौटे

विद्रोही होते हैं

उनका अपना

समाज होता है।

चेहरे मुखौटे

ओढ़ 

सकते हैं

मुखौटे

चेहरे

को 

ढांक लेते हैं

अपने हुनर से।

मुखौटों

का हुनर

सीख रहा है आदमी।

मुखौटों

वाला समाज

गढ़ रहा है

अपनी काया।

समाज और मुखौटों

के 

बीच 

कोई 

अदद 

सच है

जो 

चेहरा हो जाया करता है।

चेहरे 

मुखौटों के समाज

का 

आधिपत्य स्वीकार 

कर चुके हैं।

एक दिन

मुखौटों

के 

पीछे खोजा जाएगा

असल चेहरा।

10 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी अभिव्यक्ति अच्छी और प्रभावी है आदरणीय संदीप जी लेकिन मेरा अपना तजुरबा तो यही कहता है कि मुखौटों का हुनर आदमी सीख नहीं रहा बल्कि सीख चुका है। और आज के हिन्दुस्तान की हक़ीक़त मुझे यही लगती है कि मुखौटों का नहीं तो मुखौटे लगाने वालों का तो बराबर एक समाज है जिससे उन लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत है जो अपने चेहरों पे कोई मुखौटा नहीं लगाते।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वाकई बहुत अच्छी प्रतिक्रिया है आपकी जितेंद्र जी। मुखौटों की आवश्यकता सभ्य समाज में कतई नहीं है...। इस दौर में उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है जो मुखौटा नहीं लगा सकते। आभार आपका

      हटाएं
  2. बहुत सुंदर और सार्थक अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  3. कुछ ऐसा से ही मैंने भी कभी लिखा था इंसान केवल एक मुखौटा नहीं लगता ।
    सटीक विश्लेषण

    जवाब देंहटाएं
  4. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (२४-०४-२०२१) को 'मैंने छुटपन में छिपकर पैसे बोये थे'(चर्चा अंक- ४०४६) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. बिल्कुल सटीक लिखा है आपने संदीप जी, मुखौटा ओढ़े लोग समाज के हर कोने में मिल जाएंगे । बस उनसे सावधान रहने की जरूरत है । सुन्दर रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  6. सटीक! मुखोटे ही सत्य है, खुद आइना भी असली चेहरा भूल गया।
    सुंदर अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं

अभिव्यक्ति

 प्रेम  वहां नहीं होता जहां दो शरीर होते हैं। प्रेम वहां होता है जब शरीर मन के साथ होते हैं। प्रेम का अंकुरण मन की धरती पर होता है।  शरीर  क...