तुम मांगो
फिर भी मैं तुम्हें
नदी नहीं दे सकता
अलबत्ता
एक बेहद जर्जर
उम्मीद दे सकता हूँ
जिसमें गहरा सूखा है
और
अब तक काफी भरोसा रिसकर
सुखा चुका है
नदी की अवधारणा।
नदी
हमारी जरूरत नहीं
हमारी
सनक और पागलपन
की भेंट चढ़ी है।
हमारी शून्यता
ही
हमारा अंत है।
नदी
सभी की है
और
हमेशा रहेगी या नहीं
यह पहेली अब सच है।
नदी
पहले विचारों में
प्रयासों में
चैतन्य कीजिए
उसकी
आचार संहिता है
समझिए
वरना शून्य तो बढ़ ही रहा है
क्रूर अट्टहास के साथ
नमस्ते,
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा गुरुवार 17 नवंबर 2022 को 'वो ही कुर्सी,वो ही घर...' (चर्चा अंक 4614) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है। 12:01 AM के बाद आपकी प्रस्तुति ब्लॉग 'चर्चामंच' पर उपलब्ध होगी।
आभार रवीन्द्र जी..।
Deleteआभार पुरुषोत्तम जी..।
ReplyDeleteकटु यथार्थ
ReplyDeleteआभार आपका
Deleteसच नदी होना सरल नहीं हर किसी के लिए ........
ReplyDeleteआभार आपका
ReplyDeleteमैं तुम्हें
ReplyDeleteनदी नहीं दे सकता
अलबत्ता
एक बेहद जर्जर
उम्मीद दे सकता हूँ
जिसमें गहरा सूखा है....
जब तक लोग इस बात को समझेंगे तब तक नदी सूखी ही नहीं, मर चुकी होगी शायद।
आभार आपका
Deleteईश्वर ने सब दिया पर इंसान ही संभाल ना पाया |सूखती नदियाँ दुर्भाग्य है इंसान का |एक सूखी उम्मीद है बस देने के लिए | नदी तो केवल प्रकृति दे सकती है अपने संतुलन के साथ | असंतुलित और शापित प्रकृति क्या दे सकती है अब |
ReplyDeleteआभारी हूं आपका
ReplyDelete