Followers

Wednesday, November 23, 2022

सच से जूझते हुए


सच
अब ठीक वैसा ही है
जैसा
ठंड में फुटपाथ पर
सोया आदमी
अपने हिस्से की रजाई
खींचकर
पूरी रात
अपने शरीर से बुदबुदाता है
सुबह तक
अपने आप को एक सच से
जूझते हुए बिता देता है
सवालों की अंगीठी
को महसूस कर
सच भूंजता है
और
हर सर्द रात
अधूरी नींद सो जाता है।
सच
अब ठीक वैसा ही है
जैसे भीड़ में
फटे लत्ते से लिपटी
स्त्री
अपने को छिपाती है
और
घूरती नज़रों से
अपने को बचाती है
तब
सवाल पैरों में उलझते हैं
और सच ठोकर खाकर
दूर छिटक जाता है।
वह घूरती नज़रों में
सच देखती है
और
उसे नज़रें झुकाकर
पी जाती है।
सच ठीक वैसा ही है
जैसे स्कूल के बाहर
अधनंगे बच्चे
दीवार पर
कोयले से उकेर देते हैं
जिंदगी की तस्वीर।
सच
हां सच
छप्पर पर सुखा दिया जाता है
सीले बिस्तर के बीच छिपाकर।
सच
अब मन के किसी
अंधेरे कोने में
विक्षिप्त बालक सा
सहमा बैठा रहता है
कि
कहीं कोई
उसे छू न ले
क्योंकि
वह अक्सर बिखर जाता है
बेहद कमजोर हो गया है
उसका शरीर।


 

10 comments:

  1. सच तो सच होता है पर सच तो यही है कि सच सदैव संघर्षरत रहा है सच का अस्तित्व को सच करने के लिए।
    सादर प्रणाम सर।

    ReplyDelete
  2. मार्मिक रचना ! मानव जब हृदयहीन हो जाता है, सच तभी कमजोर होता है

    ReplyDelete
  3. सुंदर अंक
    आभार
    सादर

    ReplyDelete
  4. बहुत ही मर्मान्तक उदाहरण दिए हैं आपने संदीप जी |ये शोषित जन तो सदैव से ही डरते रहें समाज के दंबग आततातियों से, जिन्होंने अपने तेज कदमों से कुचलने में उन्हें रती भर भी देर ना की |

    ReplyDelete
  5. आभारी हूं आपका

    ReplyDelete

कागज की नाव

कागज की नाव इस बार रखी ही रह गई किताब के पन्नों के भीतर अबकी बारिश की जगह बादल आए और आ गई अंजाने ही आंधी। बच्चे ने नाव सहेजकर रख दी उस पर अग...