Followers

Showing posts with label बचपन. Show all posts
Showing posts with label बचपन. Show all posts

Friday, February 5, 2021

बचपन का कारोबारी


 

सुना है

बचपन का कारोबारी आया है

उसके पास

नये

और 

पुराने 

सभी तरह के बचपन हैं।

सुना है

वो चतुर 

कारोबारी

बचपन के बदले

पूरी उम्र 

खुश रहने का कोई

एग्रीमेंट भी भरवा रहा है।

सोचता हूँ

गजब का प्रबंधन है उसका

इतने बचपन 

कैसे संभालता है

और 

वो खुशियों के एग्रीमेंट

कहां रखता होगा।

उसके झोले में

बचपन

को सुरक्षित रखने का 

हर 

जरूरी सामान है

वो 

मिट्टी रखता है

गीली

और उसकी महक।

वो 

खेल 

रखता है

बचपन वाले।

वो 

खुशियां रखता है

बचपन से चिपटा कर।

वो 

उसमें 

आना (दाम) नहीं रखता

वो

बुजुर्गों को 

बचपन पहले देता है

फिर 

बच्चों को

फिर 

आखिर में

युवाओं को...।

मैं 

उससे मिलना चाहता हूँ

पूछना है

उसे

मुफ्त के कारोबार

में आखिर मिलता क्या है।

आखिर 

क्यों 

वो 

इस दरिया में 

बहाना चाहता है

खुशियां।

पूछना है मुझे

वो 

कब तक ठहरा है

मेरे कस्बे

और 

मेरी दुनिया में...।

ये हमारी जिद...?

  सुना है  गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं  तापमा...