कविताएं मन तक टहल आती हैं, शब्दों को पीठ पर बैठाए वो दूर तक सफर करना चाहती हैं हमारे हरेपन में जीकर मुस्कुराती हैं कोई ठोर ठहरती हैं और किसी दालान बूंदों संग नहाती है। शब्दों के रंग बहुतेरे हैं बस उन्हें जीना सीख जाईये...कविता यही कहती है।
फ़ॉलोअर
रविवार, 19 दिसंबर 2021
उम्र और सांझ

शनिवार, 4 दिसंबर 2021
पीला समय
उम्र के कुछ पन्ने
बहुत सख्त होकर
सूखे से
दोपहर के दिनों
की गवाही हैं..।
सूखे पन्नों पर
अनुभव का सच है
जो उभरा है अब भी
उन्हीं सूखे पन्नों
के खुरदुरे शरीर पर।
पन्ने का सूख जाना
समय का पीलापन है
शब्दों का नहीं।
समय
सिखा रहा है
अपनी खुरदुरी पीठ
दिखाते हुए
खरोंच के निशान
जो
दिखाई नहीं देते
दर्द देते हैं।
उम्र का हरापन
भी जिंदा है
शब्दों
की मात्राओं के शीर्ष पर
अभी पीला नहीं हुआ है।
हरे से पीले हो जाने में
कुछ नहीं बदलता
बस
एक उम्र सख्त होना सिखा जाती है।
पीले पन्नों की किताब में
अभी कुछ श्वेत हैं
अनुभव का
खिलखिलाता हरापन
लिखना चाहता हूँ
उन पर।
देख रहा हूँ
पीले पन्नों में
अनुभव के कुछ शब्द
घूर रहे हैं
वे
अब भी सहज नहीं हैं।
(फोटोग्राफ /गजेन्द्र पाल सिंह जी...। आभार)

मंगलवार, 30 नवंबर 2021
जिस्म से नमक खरोंच कर
ये
दुनिया
एक खारी नदी है
और हम
नमक पर
नाव खे रहे हैं।
नदी का नमक हो जाना
आदमी के खारेपन
का शीर्ष है।
नदी और आदमी
जल्द
अलग हो जाएंगे
नदी
नमक का जंगल होकर
रसातल में समा जाएगी
और
आदमी नाव में
नदी के जिस्म से
नमक खरोंच कर
ठहाके लगाएगा..।
नमक
नदी
और
आदमी
आखिर में
एक हो जाएंगे।
तब
नाव होगी
पतवार पर
कोई
नया पंछी बैठेगा
जो
दूसरी दुनिया से आकर
खोजेगा
नदी
आदमी
और जीवन।
क्या हमें
नदी को
नमक होने से बचाना चाहिए
और
खरोंचे जाने चाहिए
अपने पर जमे नमक के जिद्दी टीले...।

रविवार, 28 नवंबर 2021
नदी का मौन, आदमियत की मृत्यु है

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021
समय उस बचपन का

गुरुवार, 25 नवंबर 2021
पग पग जिंदगी...

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021
भयभीत चेहरों का समाज

अभिव्यक्ति
प्रेम वहां नहीं होता जहां दो शरीर होते हैं। प्रेम वहां होता है जब शरीर मन के साथ होते हैं। प्रेम का अंकुरण मन की धरती पर होता है। शरीर क...
-
यूं रेत पर बैठा था अकेला कुछ विचार थे, कुछ कंकर उस रेत पर। सजाता चला गया रेत पर कंकर देखा तो बेटी तैयार हो गई उसकी छवि पूरी होते ही ...
-
नदियां इन दिनों झेल रही हैं ताने और उलाहने। शहरों में नदियों का प्रवेश नागवार है मानव को क्योंकि वह नहीं चाहता अपने जीवन में अपने जीवन ...
-
सुना है गिद्व खत्म हो रहे हैं गौरेया घट रही हैं कौवे नहीं हैं सोचता हूं पानी नहीं है जंगल नहीं है बारिश नहीं है मकानों के जंगल हैं तापमा...