तुम खोजते हो
प्रेम का अंश बिंदु।
तुम खोजते हो
प्रेम।
तुम खोजते हो।
प्रेम का पर्याय।
तुंम खोजते हो
प्रेम में कोई चेहरा।
तुम खोजते हो
प्रेम में कोई उम्र।
तुम खोजते हो
प्रेम में एक शरीर।
तुम खोजते हो
प्रेम में एक बाजार।
तुम खोजते हो
प्रेममें एक अपंग बहाना।
तुम खोजते हो
प्रेम का शहद और मिठास।
तुम खोजते हो
प्रेम के बीच कहीं कोई रसीला रिश्ता।
तुम खोजते हो
प्रेम और प्रेम की पीठ पर
सवार
कोई उसी तरह की दूसरी जिद।
तुम कितना कुछ खोजते हो
प्रेम में
प्रेम के लिए
प्रेम तक पहुंचने के लिए
प्रेम को पाने के लिए।
तुम नहीं खोजना चाहते
प्रेम का सच
प्रेम का उम्रदराज चेहरा
प्रेम का सूखा शरीर
्प्रेम का झुर्रीदार चेहरा
प्रेम में सवाल
प्रेम का ढलना
प्रेम का मुरझा जाना
प्रेम का बुजुर्ग होना
प्रेम का थका सा चेहरा।
तुम क्यों खोजते हो
प्रेम को
प्रेम
खोजा नहीं जा सकता
वो
है तो उपजेगा
और
तुम्हें
अंकुरित भी करेगा
और यदि
प्रेम नहीं है
तब तुम सूखे जंगल
की
एक तपती शिला हो
जिस पर
रिश्ते की कोई नमी
प्रेम की तासीर
नहीं बन पाएगी।
रिश्तों का सूख जाना
प्रेम का सूख जाना नहीं है
प्रेम का सूख जाना
रिश्तों का अंत है।